Home » Rajasthan ANM Online Form Start RajANM 2024

Rajasthan ANM Online Form Start RajANM 2023-2024

“संक्षिप्त विज्ञप्ति ”
(महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु संक्षिप्त विज्ञप्ति)
इस निदेशालय के अधीन संचालित राजकीय प्रशिक्षण केन्द्रों में सत्र 2023-24 हेतु महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दिनांक 01 दिसम्बर 2023 से दिनांक 20 दिसम्बर 2023 (सांय 6:00 बजे) तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। आवेदन हेतु पात्रता / योग्यता की प्रमुख शर्तें निम्नानुसार है :-
1. शैक्षणिक योग्यता
2.आयु (31.12.2023)
3.सीटों की संख्या

4. आरक्षण
5.पाठ्यक्रम की अवधि
6.स्टाईफण्ड चयन प्रक्रिया

नोट :-
आवेदन शुल्क

Rajasthan ANM Form Start Date

विस्तृत विज्ञप्ति तथा आवेदन प्रपत्र आवेदन पत्र किस पते पर
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर से सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा अथवा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा जारी अनुदेशिका के अनुसार अन्य मान्यता प्राप्त बोर्डो की इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है ।
आयु दिनांक 31.12.2023 को 17 वर्ष से कम तथा 34 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिये। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछडा वर्ग एवं अति पिछडा वर्ग (MBC) के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की नियमानुसार छूट देय है।

https://zaksolution.org/sbi-clerk-recruitment-apply-online-2023-2024/

Apply Online Rajasthan ANM 2024

1650 सीटे
अन्य पिछडी जाति के उम्मीदवारों के लिये 21 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिये 16 प्रतिशत एवं अनुसूचित जनजाति के लिये 12 प्रतिशत, अति पिछडा वर्ग को 5 प्रतिशत एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण विस्तृत विज्ञप्ति के अनुसार देय होगा। राजस्थान राज्य के आरक्षित वर्ग को ही नियमानुसार आरक्षण देय होगा। कार्मिक (क-2) विभाग के पत्र क्रमांक प 7(1)कार्मिक/क-2/2017 दिनांक 23.06.2019 के अनुसार अति पिछडा वर्ग को पांच प्रतिशत एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडबल्यूएस) को दस प्रतिशत आरक्षरण विस्तृत विज्ञप्ति के अनुसार देय होगा। (नवीनतम प्रमाण पत्र संलग्न किया गया हो) अनुसूचित खण्डों के स्थानीय अनुसूचित जनजातियों एवं अनुसूचित जातियों के अभ्यार्थियों को विस्तृत विज्ञप्ति के अनुसार आरक्षण देय होगा। आंगनबाडी कार्यकर्ता, विधवाओं एवं तलाकशुदा एवं निःशक्तजन अभ्यर्थियों, विभागीय चतुर्थ श्रेणी महिला अभ्यर्थियों को विस्तृत विज्ञप्ति के अनुसार आरक्षण देय होगा ।
प्रशिक्षण पाठ्यक्रम की अवधि आईएनसी के नये सिलेबस (छठा संस्करण 2012) के अनुरूप 2 वर्ष (18 माह + 6 माह इन्टर्नशिप ) होगी ।

https://zaksolution.org/https-csirnet-ntaonline-in-frontend-web-site-login/

चयनित अभ्यर्थियों को नियमानुसार स्टाईपेंड देय होगा ।

चयन जिला स्तरीय मेरिट के अनुसार जिला मुख्यालय पर काउंसलिंग द्वारा होगा। सत्र आरम्भ होने की सम्भावित माह जनवरी, 2024 है।
संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, के नाम देय 20/- रूपये (अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए निःशुल्क ) का पोस्टल आर्डर आवेदन शुल्क के रूप में संलग्न करना आवश्यक है।
विस्तृत विज्ञप्ति तथा आवेदन प्रपत्र विभागीय वैबसाईट www. rajswasthya.nic.in पर उपलब्ध है।
आवेदन पत्र संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जो उस जिले के प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 20.12.2023 को सायं 6:00 बजे तक प्रस्तुत किये जा सकते है। (आवेदन पत्र है।) रजिस्टर्ड / साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / व्यक्तिशः भिजवाये जा सकते निदेशालय को भिजवाए जाने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

https://rajswasthya.nic.in/GNM%2022-23.htm

Related Posts

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.