Home » Counselling & Result Information PTET for Pre. B.a. B.ed. & b.sc. B.ed. 2020
10th Pass 12th Pass 8th Pass Accountant Admit Card Aeronautics Aiims All Graduate Andhra Pradesh Answer Key Arunachal Pradesh Assam Assistant Professor B Tech B. Com B.A B.Ed B.Pharma Bank Jobs Bank PO BCA BE Civil Engineering BE Computer science BE Electronics BE Information Technology BE Mechanical Bihar BOB Bank Jobs BSC BSF Jobs Center Jobs Chartered Accountants Chef - Cooks Chhattisgarh CISF Jobs Clerk Computer Programmer Constable Counselor CRPF Jobs Data Entry Operator Delhi Delhi Delhi Metro Jobs Delhi Police Jobs Diploma Holder Electrician Engineers Exam Date Exam Results Fresher Goa Government Jobs Gujarat HAL Haryana Haryana Himachal Pradesh IIT Indian Air Force Jobs Indian Army Jobs Indian Coast Guard Indian Navy Recruitment Interview Interview Results ITBP Jobs Jaipur Metro Jobs Jammu and Kashmir JEE Exam Jharkhand Jobs by Companies Jobs by Post Jobs By Qualification Jobs by State Junior Assistant Junior Engineer Karnataka Kerala Latest Jobs Latest Notifications LDC LDC M. Tech M.A. Madhya Pradesh Maharashtra Management Trainee Managers Manipur MBA MBBS MCA Medical Medical Officer Meghalaya Mizoram MSC Mumbai Metro Jobs Nagaland NEET Exam Nursing Odisha Office Assistant Ph. D PNB Bank Jobs Police Police Jobs PSU Jobs Punjab Railway Jobs Railway Recruitment Rajasthan Rajasthan High Court Rajasthan Police Jobs Recruitment Result RPSC Jobs RSMSSB Sarkari Naukri SBI Bank Jobs Scientist SEBI Security Officer Sikkim SSB Constable SSC Jobs SSC Recruitment State Gov Jobs Stenographer Stenographer Sub Inspector Tamil Nadu Teacher Teaching Jobs Technician Telangana Tripura UDC - Upper Division Clerk Uncategorized Uncategorized UPPSC UPSC UPSC Jobs UPSC Recruitment Uttar Pradesh Walk In Interviews West Bengal

Counselling & Result Information PTET for Pre. B.a. B.ed. & b.sc. B.ed. 2020

Result & Counselling Information for PTET2020

Counselling & Result Information PTET for Pre. B.a. B.ed. & b.sc. B.ed. 2020-21

RESULT FOR Pre. B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. – 2020

Pre. B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. – 2020 Counselling Date Extended

Ptet Result Get BY

:- Roll No :  Name :  Father’s Name :   Gender :  Category :  Qualifying Exam : Passed or PURSUING XII Percentage :

Online Form Rajasthan High Court Online Form 2020

Admit Card ptet2020 counselling 2020

ऑनलाइन कांउसलिंग ptet course 2020

ptet ऑनलाइन कांउसलिंग counselling cut off 2021

course ptet 2020 Pre. B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. – 2020 Counselling Date Extended

admit ptet counselling Pre. B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. – 2020 Counselling Date Extended

New ptet counselling Date Extended

ptet2020 counselling Date Extended fees

Updates Rajasthan Government Jobs 2020-21

ptet course kya hai

onlineptet counselling date 2020

ptet counselling Pre. B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. – 2020 Counselling Date Extended result 2019

Marks Obtained

SECTION  MARKS

A             125

B             125

C             125

D             125

Total Marks        600

Counselling ID No. B.Sc. B.Ed.   काउंसलिंग  00000001 उपरोक्त ID काआवेदन करते समय प्रयोग काउंसलिंग PTET के समय करें

Recruitment Portal of zaksolution online Job & Service

ऑनलाइन Counselling Pre. B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. – 2020 Counselling Date Extended

ID No. B.Sc. B.Ed. उपरोक्त ऑनलाइन कांउसलिंग ID का प्रयोग ऑनलाइन कांउसलिंग के समय करें

विशेष निर्देश ऑनलाइन कांउसलिंग के समय

PDUSU Pandit Deendayal Upadhyaya Shekhawati University Exam Form 2021

1.ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थी द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूचना के आधार पर ही परीक्षा परिणाम निकाला गया है। यदि कोई सूचना गलत (wrong Inforamtion) दी गई है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी तथा गलत सूचना पाए जाने पर उसका प्रवेश किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकता है।
2. जिन अभ्यर्थियों का सीनियर सेकेण्डरी परीक्षा (10+2) कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने के कारण ऑनलाइन आवेदन करते समय सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा (10+2) के अंक नहीं भरे गये थे ऐसे अभ्यर्थी ऑनलाइन काउसलिंग करते समय सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा (10+2) परीक्षा के अंक भरें तथा अपनी सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा (10+2) की मूल अंकतालिका एवं अन्य दस्तावेज प्रवेश के समय आवंटित महाविद्यालय में आवश्यक रूप से जमा करें।

Latest News Of CHO Updates and Admit Card Date

3. अभ्यर्थी यह भी सुनिश्चित् कर लें कि उनके द्वारा B.A. B.Ed. / B.Sc. B.Ed. पाठ्यक्रम हेतु श्रेणी वार वांछित अंक/प्रतिशत सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा (10+2) स्तर पर प्राप्त कर लिए गए है।
4. Pre B.A. B.Ed. / B.Sc. B.Ed. 2020 प्राप्तांक के आधार पर अभ्यर्थी स्वं विवेक से ऑनलाइन कांउसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का निर्णय करें।

Ptet Admit Card Download 2020 Admit Card

5. Pre B.A. B.Ed. / B.Sc. B.Ed. 2020 ऑनलाइन कांउसलिंग की वैबसाईट www.ptetdcb2020.com है।
6. Pre B.A. B.Ed. / B.Sc. B.Ed. 2020 ऑनलाइन कांउसलिंग प्रक्रिया में सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते है इसके लिए वेबसाईट से चालान प्रिन्ट कर ऑनलाइन कांउसलिंग चालान में मुद्रित रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाकर अपना पंजीयन करवायें एवं महाविद्यालय की प्राथमिकतानुसार अपने (choice) दें। ऑनलाइन कांउसलिंग विकल्प जिला व समस्त राजस्थान भी उपलब्ध हैं इनका चयन आवश्यकता होने पर ही ध्यान पूर्वक करें। सींटो की उपलब्धता, प्राप्तांक एवं श्रेणी के आधार ऑनलाइन कांउसलिंगपर ही सीट आवंटित होगी।
7. सभी अभ्यर्थी अपने स्कोर कार्ड (मार्क शीट) को सुरक्षित रखें। ऑनलाइन कांउसलिंग भविष्य में वैधानिक संस्था द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करें।

Ptet Answer Key 2020 P.T.E.T 2020 Download

8. अभ्यर्थी को सलाह दी जाती हैं कि वे ऑनलाइन कांउसलिंग  स्वयं अपने स्तर पर सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा आवेदन पत्र भरते समय दी गई सूचना यथा जाति, श्रेणी/उप श्रेणी लिंग, फैकल्टी आदि सही है। यदि उनमें किसी प्रकार की गलती/त्रुटी है तो काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व अपना डाटा ऑनलाइन कार्यालय की वेबसाइट

www.ptetdcb2020.com पर प्रांसगिक मूल प्रमाण पत्र होने पर ही संशोधित करवावें। काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होने के पश्चात् डाटा में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
9. ध्यान दें कि ऑनलाइन कांउसलिंग प्रक्रिया द्वारा Pre B.A. B.Ed.ऑनलाइन कांउसलिंग B.Sc. B.Ed. 20-21 पाठयक्रम में प्रवेश हेतु वरीयता ऑनलाइन कांउसलिंग आरक्षण उपरोक्त दर्शित डाटा के अनुसार ही प्रभावी होगा।
10. काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होने कि सूचना वेबसाइट पर जारी कि जायेगी। अभ्यर्थी अधिकृत वेबसाईट का नियमित अवलोकन करते रहें।

Important Website’s For Carrier 2020-21 Session

Creat Password for ptet counselling Pre. B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. – 2020 Counselling Date Extended

Login ptet counselling Date Extended

Fill College online ptet counselling Pre. B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. – 2020 Counselling Date Extended

choice fill for ptet counselling Date Extended 2020-21

official website Notification

ऑनलाईन रिपोर्टिंग (बी.ए.बी.एड एवं बी.एससी. बी.एड के लिए)

आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग भी इस बार ऑनलाईन माध्यम से की जाएगी। इसके लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थी को
पीटीईटी-2020 की अधिकृत वैबसाईट पर ऑनलाईन लॉगिन
करके आवंटित महाविद्यालय चेक करना है। यदि महाविद्यालय आवंटित हुआ है तो अभ्यर्थी को निम्न
अपलोड करना आवश्यक है।
1. कक्षा बारहवीं की अंकतालिका

2. स्वहस्ताक्षरित स्व घोषणा पत्र

3. स्वयं का अभी का फोटो(सेल्फी)

4. केटेगरी सर्टिफिकेट

5. सब केटेगरी सर्टिफिकेट

क्रमांक 1 से 3 तक सभी के द्वारा अपलोड किया जाना आवश्यक है एवं 4 और 5 जिन पर लागू हो, उनके
द्वारा अपलोड किया जाना आवश्यक है।

उपरोक्त Doc अपलोड के उपरान्त ही काऊन्सलिंग महाविद्यालय फीस जमा करने हेतु चालान बन
पायेगा। अभ्यर्थी द्वारा फीस जमा करवाने के उपरान्त महाविद्यालय आवंटन लेटर प्रिन्ट करेगा जिसमें कि
उसका आवेदन पत्र वाला फोटो एवं स्वयं का अभी का फोटो(सेल्फी) दोनों प्रिन्ट होंगे। अभ्यर्थी द्वारा फीस
जमा करते ही उसको आवंटित महाविद्यालय के पेनल पर लिस्ट में उपरोक्त अभ्यर्थी का रोल नम्बर दिख
जायेगा।

 कॉलेज स्तर पर ऑनलाईन कार्यवाही के उपरान्त

यदि अभ्यर्थी का प्रवेश हो गया है तो अभ्यर्थी ऑनलाईन ही
प्रिन्ट कर सकते हैं।    पर अभ्यर्थी का आवेदन फॉर्म वाला
फोटो एवं स्वयं का अभी का फोटो(सेल्फी) दोनों प्रिन्ट होंगे एवं इसके साथ ही स्वहस्ताक्षरित स्व घोषणा पत्र भी
प्रिन्ट होगा। यदि अभ्यर्थी चाहता है तो वह उस पर कर देगा। ऐसा
अभ्यर्थी में किसी अन्य महाविद्यालय में चला जाता है तो उसे दुबारा
अपलोड नहीं करने हैं एवं कॉऊन्सिलिंग महाविद्यालय फीस भी दुबारा नहीं जमा करवानी है लेकिन नवीन
महाविद्यालय के द्वारा ऑनलाईन रिपोर्टिंग से सम्बन्धित समस्त कार्य उपरोक्तानुसार करने ही होंगे।

click here Ptet2020 New Link 

Instruction

Read

विशेष निर्देश

  1. ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थी द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूचना के आधार पर ही परीक्षा परिणाम निकाला गया है। यदि कोई सूचना गलत दी गई है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी तथा गलत सूचना पाए जाने पर उसका प्रवेश किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकता है।
  2. P.T.E.T. EXAM 2020 प्राप्तांक के आधार पर अभ्यर्थी स्व-विवेक से ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का निर्णय करें। |
  3. P.T.E.T. EXAM 2020 की ऑनलाइन काउंसलिंग की वैबसाईट www.ptetdcb20.com है।
  4. P.T.E.T. EXAM 2020 की ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, इसके लिए वेबसाईट से चालान प्रिन्ट कर चालान में मुद्रित रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करवाकर अपना पंजीयन करवायें एवं महाविद्यालय की प्राथमिकतानुसार अपने विकल्प (choice) दें। सीटों की उपलब्धता, प्राप्तांक एवं श्रेणी के आधार पर ही सीट आवंटित होगी।
  5. सभी अभ्यर्थी आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया तक अपना स्कोर कार्ड (मार्क शीट) को सुरक्षित रखें।
  6. अभ्यर्थी को सलाह दी जाती है कि वे स्वयं अपने स्तर पर सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा आवेदन पत्र भरते समय दी गई सूचनायें यथा जाति, श्रेणी/ उप श्रेणी लिंग, फैकल्टी आदि सही हैं । यदि उनमें किसी प्रकार की गलती/त्रुटि है तो काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होने से पूर्व अपना डाटा पी.टी.ई.टी. कार्यालय में सम्पर्क कर आवश्यक रूप से संशोधित करवा लेवें | काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होने के पश्चात् डाटा में किसी प्रकार का संशोधन नहीं किया जायेगा तथा समस्त जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी।
  7. ध्यान दें कि ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया द्वारा बीएड 2020 पाठयक्रम में प्रवेश हेतु वरीयता/आरक्षण उपरोक्त दर्शित डाटा के अनुसार ही प्रभावी होगा।
  8. ऑनलाइन फॉर्म भरते समय अभ्यर्थी द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूचना के आधार पर ही परीक्षा परिणाम निकाला गया है। यदि कोई सूचना अभ्यर्थी द्वारा गलत दी गई है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी तथा गलत सूचना पाए जाने पर उसका प्रवेश किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकता है।
  9. जिन अभ्यर्थीयों का स्नातक/स्नातकोत्तर कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने के कारण ऑनलाइन आवेदन करते समय स्नातक/स्नातकोत्तर के अंक नहीं भरे गये थे ऐसे अभ्यर्थी ऑनलाइन काउंसलिंग करते समय स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा के अंक भरें तथा अपनी स्नातक/स्नातकोत्तर की अंकतालिका एवं अन्य दस्तावेज प्रवेश के समय आवंटित महाविद्यालय में आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।
  10. अभ्यर्थी यह भी सुनिश्चित कर लें कि उनके द्वारा बीएड पाठ्यक्रम हेतु श्रेणी वार वांछित अंक / प्रतिशत स्नातक / स्नातकोत्तर स्तर पर प्राप्त कर लिए गए हैं
  11. काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होने कि सूचना वेबसाइट पर जारी कि जायेगी | अभ्यर्थी वेबसाइट का नियमित अवलोकन करते रहें |

 

http://www.ptetdcb2020.com/pTet2020/pDf/stud_reporting_instructions.pdf

http://www.ptetdcb2020.com/pTet2020/pDf/stud_reporting_instructions.pdf

http://www.ptetdcb2020.com/InTeGrated2020/pReBStCrESuLt.php

http://www.ptetdcb2020.com/InTeGrated2020/pReBStCrESuLt.php

 

Related Posts

2 thoughts on “Counselling & Result Information PTET for Pre. B.a. B.ed. & b.sc. B.ed. 2020

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.