www.vmou.ac.in Admit Card 2021/Permission Letter /
Hall Ticket Direct Link
https://www.vmou.ac.in/notice/164189795
VARDHMAN MAHAVEER OPEN UNIVERSITY, KOTA
RAWATBHATA ROAD, KOTA (RAJ.) – 324021
Term End Examination – DEC20
Permission Letter / Hall Ticket
अनुमति / प्रवेश पत्र
Roll No./Scholar No. :
Name of Student :
Father’s Name :
Mother’s Name :
विशेष निर्देश : जिन परीक्षार्थियों को एक से अधिक परीक्षा केन्द्र आवंटित किये गए हैं, वे ध्यानपूर्वक इस प्रवेश पत्र में लिखित परीक्षा केन्द्र पर प्रश्न पत्र, दिनांक एवं समय अनुसार परीक्षा में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने का श्रम करें| परीक्षा दिनांक एवं परीक्षा केन्द्र पर विशेष ध्यान दें|
https://rajasthan-berojgari-bhatta-2021 Online Form
परीक्षा केन्द्र :
SNo. Prog Code Course Code Course Name Exam Date Exam Day Time
1 CIA CIA-01 AYURVEDA PRABODH 09-04-2021 Friday 12 N – 2 PM
2 CIA CIA-02 CHIKITSA VIGYAN EVAM PANCHKARM 10-04-2021 Saturday 12 N – 2 PM
निर्देश :-
विश्वविद्यालय के प्रवेश सम्बंधी लचीले नियम छात्र को परीक्षा उत्तीर्ण किये बिना भी अपने आगामी कक्षा में फार्म भरकर प्रवेश प्राप्त करने का अवसर प्रदान करते हैं| अतः छात्र दिये गये परीक्षा के परिणाम का इन्तजार किये बिना अपने आगामी कक्षा हेतु प्रवेश फार्म जुलाई / जनवरी सत्र (जो भी सत्र लागू हो) में ही भरें और प्रवेश पायें|
1. परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के 01 घंटा पूर्व उपस्थित रहें |
2. कोविड 19 के कारण परीक्षा पारी की समयावधि 3 घन्टे के स्थान पर 2 घन्टे की गयी है |
3. प्रश्नपत्र में दो खण्ड ‘अ’ और ‘ब’ ही होंगे जिन्हें प्रश्नपत्र पर दिये गए निर्देशानुसार हल करना होगा|
4. कोविड 19 के प्रभावों को रोकने के लिए सरकार द्वारा प्रदत्त निर्देशों की अनिवार्य रूप से पालना सुनिश्चित करें जैसे शारीरिक दूरी, मास्क पहनना, सेनेटाइज़र का प्रयोग, एवं परीक्षार्थी पानी की बोतल स्वयं लेकर आएं |
VMOU Admit Card 2021
5. परीक्षार्थी परीक्षा के समय अपना प्रवेश पत्र एवं सरकार द्वारा मान्य स्वयं का कोई एक फोटो युक्त पहचान पत्र साथ में लायें अन्यथा परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी | जिन छात्रों के अनुमति पत्र पर फोटो नहीं है वे अनुमति पत्र पर अपना फोटो चिपकायेंगें एवं परीक्षा केन्द्राध्यक्ष के हस्ताक्षर मय सील परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व अनुमति पत्र पर प्राप्त करेंगें |
6. परीक्षार्थी परीक्षा देते समय सुनिश्चित कर लें कि उसे जो प्रश्न पत्र दिया गया है वह उसके द्वारा भरे गए विषय का ही है| गलत प्रश्न पत्र प्राप्त होने पर तुरंत परिवीक्षक को सूचित करें अन्यथा त्रुटि की स्थिति में स्वयं छात्र जिम्मेदार होगा |
7. परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल,इलेक्ट्रोनिक उपकरण व अनुचित सामग्री लाना पूर्णतया प्रतिबंधित है |
8. परीक्षार्थी अपने Permission Letter में विसंगति होने पर अविलंब Email Id – exam@vmou.ac.in पर मेल करें एवं 0744-2797324,0744-2471040 पर संपर्क करे |
9. BLIS/DLIS कार्यक्रर्मो के प्रायोंगिक प्रश्नपत्र (BLIS-03 एवं BLIS-04, DLIS-02 एवं DLIS-03) की परीक्षाओं से संबंधित सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.vmou.ac.in पर पृथक से जारी कर दी जायेगी |
www.vmou.ac.in Admit Card 2021/Permission Letter / Hall Ticket Direct Link
Direct Link For All Subject online Download Admit Card
Reet2021 BOOK Direct DOWNLOAD LINKS REGARDING BOOKS / OLD PAPERS / MODEL QUESTIONS
Link DOWNLOAD SERVER 1 | Online DOWNLOAD SERVER 2 | DOWNLOAD SERVER 3 |
Leave a Reply